नए साल की शुरुआत हर कोई अपने तरीके से करना चाहता है, कुछ लोग पार्टी और एंजॉय करने के साथ-साथ आने वाले नए साल के लिए कुछ खास Resolutions भी लेते हैं। अगर आप भी अपने नए साल की शुरुआत किसी खास Resolution के साथ करना चाहते हैं तो उनमें से एक Skin Resolution भी जरुर होना चाहिए। जैसे कि…
Table of Contents
मेकअप रिमूव करना
मेकअप महिलाओं की पहली पसंद है, मगर जो महिलाएं रोजाना मेकअप करती हैं, उनके लिए त्वचा की कुछ एक्सट्रा केयर जरुरी है। जैसे कि सबसे जरुरी बात रात को सोने से पहले अच्छी तरह मेकअप रिमूव करें। रिमूव करने के बाद नारियल या फिर ऑलिव ऑयल के साथ चेहरे की मसाज जरुर करें। रोजाना मेकअप करने से इसमें मौजूद कैमिकल्स आपकी स्किन को बहुत जल्द बूढ़ा दिखाने लगते हैं। मगर यदि आप रोजाना मेकअप रिमूव करने के बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करती हैं, तो इसका कोई भी बुरा असर आपके चेहरे पर नहीं दिखेगा।
फेस वाइप्स से दूरी
कुछ महिलाएं ज्यादा वक्त घर से बाहर रहने की वजह से चेहरा साफ करने के लिए फेस वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं। मगर इनमें मौजूद कैमिकल्स आपकी स्किन की नमी खत्म करते हैं, जिससे आपकी त्वचा अपनी चमक व ग्लो धीरे-धीरे खोने लगती है। कोशिश करें एक ही बार घर आकर क्लीसिंग मिल्क के साथ अपना चेहरा क्लीन करें। मेकअप रिमूव करने के लिए यदि वाइपस का इस्तेमाल करती हैं, तो उसके बाद क्लीसिंग मिल्क या फिर टोनर के साथ चेहरा जरुर साफ करें।
सनस्क्रीन
ज्यादातर महिलाएं गर्मियों की तेज धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। मगर सर्दियों में भी इसका इस्तेमाल उतना ही जरुरी है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल ना करने से सनटैन, अनइवन स्किन यहां तक कि स्किन कैंसर होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में कोशिश करें ऑरगेनिक प्रोडक्ट्स से तैयार सनस्क्रीन लोशन का ही इस्तेमाल करें।
भरपूर पानी
पानी आपकी बॉडी में मौजूद टॉक्सिंस को रिमूव करने में आपकी मदद करता है, जिससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग और चमकदार बनती है। ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले ही रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीने की रुटीन बनाएं। ताकि आपको सुंदर और ग्लोइंग स्किन के लिए मेकअप का कम से कम इस्तेमाल करना पड़े।